कोलकाता।
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बंगाल के नदिया से बीएसएफ की 54 वीं बटालियन ने एक तस्कर को 298 पीस पल्स ऑक्सीमीटर की तस्करी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की शिनाख्त सौविक विश्वास के रुप में की गई है। जो नदिया जिले के ही कृष्णानगर स्थित विजयपुर गांव का रहने वाला है। बीएसएफ की पूछताछ में उसने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर की खेप उसे तनय विश्वास नामक व्यक्ति ने दी थी। उसने बताया की पल्समीटर को चांदपुर गांव के समीप किसी अनजान व्यक्ति के देने जा रहा था। इसके बदले में उसे 300 रुपये मिलने वाले थे।
बीएसएफ ने सौविक को कृष्णानगर पुलिस को सौंप दिया है। ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। 54वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर देशराज सिंह ने बताया की भारत – बांग्लादेश सीमा विभिन्न प्रकार के समान की तस्करी और घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही हैं। जिससे इस प्रकार के अपराधो में लिप्त व्यक्तियों और दलाली को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उनमें से कई पकड़े भी जा रहे हैं।