चाईबासा।
टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम गवई के होरोगदा पहाड़ी पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में मंका सालुकी उर्फ एतवा सालूकी , सनिका बोदरा उर्फ पंका उर्फ जूनूल, सुदर्शन सोय उर्फ टाटु , शिवा कुमार बोदरा , डेवरा हेम्ब्रम उर्फ हजरा हेम्ब्रम व संजय बोदरा के नाम शामिल है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देशी कारबाईन, 9 एमएम का 10 जिंदा कारतूसपीएलएफआई संगठन का नक्ली पर्चा एवं लेवी की रसीद , 4 मोबाइल फोन व दैनिक उपयोग के सामान सहित घटना को अंजाम देने के दौरान छीने गए विभिन्न गाड़ियों की चाभी बरामद की है।
जानकारी अनुसार एसपी को ग्राम गवई के होरोगदा टोला में पीएलएफआई के एरिया कमांर हरिसिंह सान्डीपूर्ति उर्फ मोदी एवं उसे दस्ता के सदस्यों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी की ओर से एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा एसओपी का पालन करते हुए होरोगदा पहाड़ी पर सर्च अभियान चलाया गया। इस क्रम में सभी उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान एरिया कमांर हरिसिंह सान्डीपूर्ति उर्फ मोदी अपने कुछ अन्य दस्ता के सदस्यों के साथ भागने में सफल रहा।
पकड़े गए उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जानकारी अनुसार उग्रवादियों ने टाेकलो थाना क्षेत्र के बाईहातु से सुरगुड़ा के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी के हाईवा को जलाने , चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ईट भट्ठे पर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने , कराईकेला थाना क्षेत्र के ईट भट्ठे पर लेवी के लिए वहां काम कर रहे मजदुरों के साथ मारपीट की घटना के अलावा बंदगांव थाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में में एरिया कमांडर मोदी के साथ शामिल होने की बात स्वीकार की है। छापेमारी में प्रवीण कुमार थाना प्रभारी चक्रधपुर, दीपक क्रिएशन थाना प्रभारी कराईकेला, बुधवा उरांव थाना प्रभारी टेबो सहित पुलिस बल के जवान शामिल थें।