बेगूसराय।

जिले में हिंसक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों द्वारा लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित ज्ञान भारती स्कूल के समीप की है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर निवासी कन्हैयालाल साह के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। सन्नी बेगूसराय शहर में मीरगंज मोहल्ले में अपने नाना महेंद्र शाह के घर पर रहकर कपड़ा के दुकान में काम करता था। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। बुधवार को युवक का शव घर पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने हत्या में शामिल युवकों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर महादेव चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग हत्या में शामिल बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को उचित मुआवजा तथा दोषियों की गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी सजा देने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
जानकारी अनुसार सन्नी को बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसे तीन दोस्त बुलाकर ले गए थे और रास्ते में उसे गोली मार दी। इस मामले में पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात सन्नी के तीन दोस्त उसे चट्टी रोड में सौरभ जैक के यहां बहू भोज में शामिल होने के लिए बुला कर ले गए और ज्ञान भारती स्कूल के समीप गोली मार दी। आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के नाना ने बताया कि सन्नी से उसके दोस्त सिकंदर ने ₹2 लाख लिए थे। रुपए के कारण ही उसकी नाती की हत्या कराई गई है।