कोलकाता।
बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर 26 और 29 अप्रैल को होने वाले सातवें और आठवें चरण के मतदान को एक चरण में ही करने को लेकर मुख्य चुनाव आयोग की शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में सभी पुलिस पर्यवेक्षकों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होगें। मालूम हो कि कोरोना के बीच चुनाव की तैयारियों और नियमों के पालन को लेकर गुरुवार को ही कोलकत्ता हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए सभी जिला मजिस्ट्रेटों को चुनाव आयोग और सीईओ द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का दिया आदेश है। हाईकोर्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आयोग केवल सर्कुलर (विज्ञप्ति व आदेश) जारी कर अपनी भूमिका से पल्ला नहीं झाड़ सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी बार-बार आयोग को चिट्ठी लिख कर बाकी बचे मतदान एक चरण में कराए जाने की मांग कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन बाकी बचे चुनाव रद्द कराने की भी सलाह दे चुका है।