.सरकार की ओर से इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है
रांची।
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार की ओर से एक सप्ताह के लॉक डाउन की घोषणा की गई है। इसे सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है। इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य वासियों को अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चैन को तोड़ना जरूरी है। इसलिए सरकार स्तर से निर्णय लिया गया है कि 22 अप्रैल सुबह 6:00 से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सभी के द्वारा अनुपालन किया जाएगा। ताकि कोविड-19 के चयन को तोड़कर इस पर नियंत्रण किया जा सके।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड एक गरीब प्रदेश है। सरकार की प्राथमिकता जीवन और जीविका दोनों बचाने की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा 1 सप्ताह के लिए यह निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्य में आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। भारत सरकार ,राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे। कृषि औद्योगिक निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे मगर श्रद्धालुओं की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगी। कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा। सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को जनभागीदारी के सहयोग से ही रोका जा सकेगा। उन्होने अनुरोध किया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अति आवश्यक कार्यों को छोड़कर लोग अपने घर से बाहर ना निकले।