रामगढ़।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पतरातू बस्ती में एक घर में छापेमारी कर वहां चल रहे नकली शराब के फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मामले में पुलिस ने एक कारोबारी को धर दबोचा है। जानकारी अनुसार उक्त फैक्ट्री का संचालन लगभग 2 वर्षों से किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रॉयल स्टैग ब्रांड के 180 एमएल के 52 बोतल, 120 ढक्कन, 12 खाली बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड का नकली स्टीकर, लेबल ब्रांड का 12 नकली स्टीकर के अलावा झारखंड सरकार के लोगों का 8 कैलेंडर स्टीकर बरामद किया है। गिरफ्तार फैक्ट्री संचालक रंजीत सिंह से पूछताछ में निर्मित नकली शराब पर कंपनी का नकली स्टिकर लगाकर बेचे जाने का जानकारी मिली है। नकली शराब को दूसरे जिले में खपाया जाता था। थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर के पतरातू बस्ती में सुनीता नाम की एक महिला के आवास में छापेमारी की गई। जहां उसके घर में रह रहे किराएदार रंजीत सिंह द्वारा पिछले 2 सालों से संचालित नकली शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।