बेगूसराय।

जिले के कुख्यात अपराधी व कई मामलों में वांटेड रामभरोस सिंह को एसटीएफ (पटना ) ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। उक्त अपराधी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित था। मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, रंगदारी, लूट व गोलीबारी सहित 17 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
एसटीएफ को रविवार को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी झारखंड में छिपा हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है। डीएसपी ने बताया की अपराधी रामभरोस सिंह के विरुद्ध नगर थाना, रतनपुर ओपी, मुफस्सिल थाना, नावकोठी थाना, बरौनी थाना में मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल अपराधी को जेल भेजा जा रहा है। मगर जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इधर सुत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है , साथ ही उसकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ नहीं बोलने से बच रही है।