मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से सहयोग की अपील की
रांची।

राज्य में कोरोना की अनियंत्रित हालत को देखते हुए झारखंड सरकार ने जेपीएससी समेत कई परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, तकनीकी संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्रो को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला रविवार को लिया है। इसके साथ ही शादी समारोह में 50 से अधिक लोगो के शामिल होने पर भी पाबंद लगा दी गई है।
मालूम हो कि जेपीएससी की दो मई को होने वाली परीक्षा में करीब 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ा है। व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही है। मेडिकल सेंटर में बेडो की संख्या बढ़ाने पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इसमें सबों की मदद चाहिए, इसे हल्के में न ले। बीमारी से हर उम्र के लोग चपेट में है। उनहोंने हर हाल में मास्क लगाने तथा बेवजह धूमना बंद करने की अपील की है। निर्णय को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व अन्य शामिल थे।