बेगूसराय।

गत 16 अप्रैल से गायब नवम वर्ग की 14 वर्षीय छात्रा का शव रविवार को मिला है। मृतक छात्रा की पहचान गढ़हरा निवासी ललन साह की पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गई है। शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है तथा पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन कर रही है। छात्रा की पत्थर से सिर कुचलने के बाद चेहरा को तेजाब से जलाकर शव झाड़ी में फेक दिया गया था। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी दुष्कर्मी ने हत्या कर शव फेंक दिया है।
घटना से आक्रोशित लोगो ने सड़क पर लाश रखकर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। जानकारी अनुसार 16 अप्रैल को एक पड़ोसी की लड़की की शादी थी। शादी के मटकोर में शामिल होने सपना गई थी और उसी दौरान वह अचानक गायब हो गई। परिजनो ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक हार के परिजनो ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस बीच रविवार की सुबह लोग गढ़हारा ओपी क्षेत्र स्थित गढ़हारा रेलवे यार्ड की तरफ से गुजर रहे थे तो शव को झाड़ी के पास देखकर परिजनो को सूचित किया। गढ़हारा ओपी के एएसआई रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।