नवादा।
जिला परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार की देर रात चितरकोली चेक पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाले गिट्टी लदे 43 ट्रकों की जांच करते हुए 13 ट्रकों को जप्त कर 10. 31 लाख रुपए की जुर्माना लगाया है। विभाग की अचानक जांच से चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया। रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने इसकी पुष्टि की है। एसडीओ ने बताया कि जांच अभियान अभ्येंद्र मोहन के नेतृत्व में चलाई गई जिसमें ओवरलोड ट्रकों को अधिकारियों की टीम ने जब्त किया। उन्होंने बताया कि जुर्माना भरने वाले ट्रकों को छोड़ दिया जाएगा, जबकि जुर्माना नहीं भरने वाले ट्रकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में ट्रक चालकों ने जहां अपने वाहनों को खड़ा कर आसपास छिप गए थे पर प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर लिया। मौके पर एलआरडीसी विमल प्रसाद सिंह, एमवीआई सहित कई अधिकारी मौजूद थे। जांच के कारण कोडरमा-राजौली घाटी में घंटों जाम लगी रही।
