रांची/पटना।
झारखंड हाईकोर्ट ने शनिवार को दुमका कोषागार मामले में आधी सजा पूरी करने के आधार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत दे दी। दो मामलो में पहले ही राजद सुप्रीमो को जमानत मिल गई थी। दुमका कोषागार मामले में जमानत मिलने पर लालू प्रसाद को जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर झारखंड सहित बिहार के राजद खेमे में खुशी की लहर है। हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद पर बिना अनुमति के देश से बाहर नहीं जाने व किसी भी हालत में मोबाईल नंबर नहीं बदलने की शर्त लगाई है।

लालू प्रसाद की ओर से दलील पेश करते हुए सिनियन एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने इस मामले में अपनी आधी सजा पूरी कर ली है। ऐसे में अब उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। मामले की सुनवाई हाई कोर्ट जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में हुई। मालूम हो कि 9 अप्रैल को लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार मामले में आधी सजा पूरी की। इसी वक्त दुमका के वकील देवर्षि मंडल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर जमानत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी।
राजद खेमें में खुशी के लहर के बीच लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। देखो-देखो शेर आया शेर आया। जहरीली परवरिश वालो का मुंह काला हुआ। रोहिणी ने आगे लिखा है कि अन्यायी कब तक अन्या करेगा… मसीहा को कब तक कैद रखेगा। रोहिणी ने कहा कि मेरा रमजान और नवरात्र सफल हुआ। अब जदयू वाले मंदिर जाए और चाचा जी अर्चना उपासना करे। वहीं लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि गरीबो, पिछड़ो का रहनुमा आ रहा है। दूसरी ओर राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए गाईडलाईन करते हुए घरो में ही रहे। कोई भी जश्न न मनाएं। जमानत मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है