नवादा।
गुप्त सूचना पर जिले के गोविंदपुर बार्डर के समीप शुक्रवार को ईंट लदे बड़े ट्रक से एक करोड़ रूपए विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। चालक की पहचान बजरंगी यादव पिता पुजन यादव गांव खोरीयापट्टी थाना मीरगंज जिला गोपालगंज के रुप में की गई है।ट्रक में तहखाना बनाकर 750 काटॅूर्न विदेशी शराब छिपाकर रखे गए थे।थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार कि देर रात गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई रामाशंकर दुबे ने पुलिस बल के सहयोग से कानीहौद के पास से झारखंड के बसोडीह तरफ से आ रहे ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर ईटा लोड 14 चक्का ट्रक के अंदर बने तहखाना में छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
बरामद शराब में डेनिस स्पेशल का 209 कार्टुन में 180 एम एल का 10032 बोतल, तथा रिच एन रेयर का 88 कार्टुन में 180एम एल का 4224 बोतल,और375 एम एल का 41 कार्टुन में 984 बोतल, वही 750 एम एल का 401 कार्टुन में 4812 बोतल एंव सोलन नबंर1 ब्लैक रेयर प्रियम भीसकी 750एम एल का 4 कार्टुन में 48 बोतल कुल मिलाकर 743 कार्टुन में 20100 बोतल में 6580.08 लीटर झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया।
जानकारी अनुसार सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़े पैमाने पर बड़े ट्रक में ईंट का तहखाना बनाकर शराब ले जाया जा रहा है। इस पर बार्डर पर टीम ने रोककर जब ट्रक की जांच की तो ईंट के दो लेयर हटाने पर बड़े तहखाने में शराब की खेप मिले, जिसे जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार चालक ने टीम को बताया कि शराब की खेप झारखंड से बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके में ले जाना था। मालूम हो कि झारखंड से बिहार के इलाके में शराब भेजने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कीमती वाहनो की जब्ती होने के बावजूद शराब माफियाओं में कोई परवाह नहीं है। माना जा रहा है कि धंधे में मोटी कार्रवाई के कारण वे हर रिस्क लेने को तैयार रहते है।