कोडरमा।
जिले में कोरोना के दूसरी लहर के दौरान बुधवार को 12 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत से हड़कंप है। तीनों मरीज की मौत डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मरने वालों में झुमरीतिलैया शहर के विद्यापुरी निवासी 45 वर्षीय महिला, गोमो निवासी 60 वर्षीय महिला के अलावा आश्रम रोड के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। तीनों मरीज को मंगलवार को डोमचांच स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया था । भर्ती होने के दौरान से ही तीनों मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसमें एक महिला बेहोशी की हालत में ही अस्पताल लाया गया था। वहीं एक अन्य महिला के भी खांसी व सांस फूलने की शिकायत थी। इसके अलावा तीसरे मरीज की भी हालत गंभीर बताई गई थी।
इलाज के क्रम में तीनों मरीजों को ऑक्सीजन के अलावा वेंटिलेटर सपोर्ट दी गई थी बावजूद इसके उन्हें नहीं बचाया जा सका। इधर पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई। कुल 125 नए मरीज मिले है। इनमें बाहर से लौटने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 762 हो गई है। वही 109 मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 ताल में भर्ती किया गया है। इनमें आईसीयू में रखे गए कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है।