नवादा।
अपराधियों ने गोविंदपुर थाना के महेशपुर गांव निवासी अजय यादव (25 ) वर्ष का पहले अपहरण किया और गला रेत कर हत्या के बाद लाश सकरी नदी में फेंक दिया। घटना बुधवार की देर रात की है। हत्या की घटना से उबले ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस के गिरफ्त में आए दो अपराधियों में एक अरविंद यादव उर्फ साधु को जबरन छुड़ाकर ईंट पत्थर से पिटाई कर अधमरा कर दिया, जिसकी हालत चिंताजनक है। दूसरे आरोपी प्रवेश यादव फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में सुरक्षित है। वहीं घटना का किंगपिन गांव निवासी दुलार यादव फरार है। ग्रामीणों ने सड़क पर गुरुवार को अजय की लाश रखकर नवादा- गोविंदपुर पथ बाधित भी किया। ग्रामीण घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
गोविंदपुर पुलिस ने अजय यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी दुलार यादव के घर गुरुवार की दोपहर छापेमारी की। छापेमारी में घर से दो पिस्टल ,चार जिंदा कारतूस, हत्याकांड में प्रयुक्त दो तलवार, गड़ासा आदि बरामद किया गया। पत्नी, पुत्र सहित चार परिजनों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाई है।थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बकसोती बाजार के शनीचर यादव की गिरफ्तारी के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ सकी है ।जिसमें उसने स्वीकार किया कि इस हत्याकांड का अभ्युक्त महेशपुर निवासी दुलार यादव है। जो फिलहाल फरार है।
मृतक के चाचा अर्जुन यादव ने बताया कि इन्हीं अपराधियों ने कुछ वर्ष पूर्व अजय के पिता कृष्णा यादव की भी हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि बकसोती बाजार के शनिचर यादव ने बुधवार की रात फोन कर पेट्रोल पंप कर्मी अजय यादव को अपने घर बुलाया था। वहीं से अजय का अपहरण कर अपराधियों ने हत्या कर दी और लाश नदी में फेंक दिया। दूसरे दिन सुबह शव मिलने की सूचना पर थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार और पुलिस बल ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक अरविंद यादव को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने अधमरा कर दिया। फिलहाल घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। प्रतिरोध स्वरुप किसी घटना से आशंकित पुलिस चौकसी बरत रही है।