कोडरमा।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच बुधवार को जिले में एक संक्रमित 57 वर्षीय व्यक्ति की होम आइसोलेशन में मौत हो गई। मृतक झुमरीतिलैया के पुराना बस स्टैंड का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे मंगलवार को जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद उसे कोविड अस्पताल के बजाए होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश देकर घर भेज दिया गया था। रात में उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 3 बजे सुबह के लगभग उसके परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यह पहली मौत है। मृतक का कोरोना प्रोटोकॉल के बजाय उनके परिवार वालों ने पारंपरिक तरीके से दाह संस्कार कर दी। वही कोरोना पॉजिटिव मरीज के मौत की जानकारी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग अनजान बना रहा । विभाग स्तर से मृतक के कोरोना गाइडलाइन के तहत दाह संस्कार की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी।