कोडरमा।
तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर रोड के आश्रम के समीप सोमवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले में पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मृतक के भतीजे मनोज यादव व उसके बिहार निवासी एक दोस्त मोहम्मद निजाम को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए हथियार का इस्तेमाल उक्त हत्याकांड को अंजाम देने में किए जाने की संभावना जताई गई है। हालांकि फिलहाल गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय हो की सोमवार की सुबह चंदवारा के पिपराही निवासी बालेश्वर यादव की तिलैया आश्रम रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बालेश्वर सब्जी बेचकर मोटरसाइकिल से अपना घर लौट रहा था। इस दौरान अपराधियों ने बालेश्वर के पीठ में गोली मारी थी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
मामले को लेकर उसकी पत्नी द्रौपती देवी द्वारा थाने में अपने भतीजे मनोज यादव व उसके पिता महेंद्र यादव पर जमीनी विवाद को लेकर अपने पति के हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया है। इसे लेकर पुलिस द्वारा पहले आरोपी मनोज यादव के परिवारों को लाकर थाने में पूछताछ की जा रही थी। जबकि नामजद बनाए गए मनोज यादव घर से गायब था।
छानबीन के दौरान पुलिस को आरोपी मनोज यादव के अपने एक साथी के साथ बिहार के गया जिला की ओर जाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम ने आरोपी मनोज यादव व उसके दोस्त मोहम्मद निजाम को गया जिले के बाराचट्टी के समीप से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद देर शाम दोनों को तिलैया थाने में लाकर पूछताछ शुरू की गई। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार भी मौजूद थे।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब भी घटनास्थल पर पहुंचे थें। हत्या कांड के उद्भेदन को लेकर एक विशेष टीम एसडीपीओ के नेतृत्व में बना कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई थी।