.हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर वाहन भी पुलिस ने किया जप्त
गिरिडीह।
गत 30 मार्च को निमियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के लाल बाजार के समीप मिले अज्ञात युवक के शव का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा रविवार को कर दिया है। हत्याकांड में शामिल धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र निवासी विवेक शर्मा और उसके दोस्त पप्पू कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। शव को फेंकने में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के साथ लोहे का रॉड और मोबाइल जप्त किया गया है।
एसपी अमित रेनू ने रविवार को बताया कि एक सप्ताह पूर्व लाल बाजार के समीप युवक का शव मिला था। उसकी शिनाख्त मोहित कुमार के रुप में की गई है। दोनों गिरफ्तार आरोपितों ने मिलकर मोहित की हत्या की थी। दोनों ने मिलकर पहले मोहित को रॉड से बुरी तरह मारा। फिर उसकी हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को स्विफ्ट कार से लाल बाजार के समीप नेशनल हाईवे के पास फेंक दिया था। शव पहचान पुलिस के लिए चुनौती थी। पर पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो और थाना प्रभारी विकास पासवान व एसआई संगम पाठक की सूझबूझ से मामले का उद्भेदन कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि आरोपित विवेक विश्वकर्मा की पत्नी के साथ मोहित का अवैध संबंध के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया। यह अवैध संबंध कई महीनों से चल रहा था। पर विवेक विश्वकर्मा को अवैध संबंध का पता काफी देर से चला था। इससे आक्रोशित विवेक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मोहित की हत्या की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया।