नवादा।
जहरीली शराब से हुई मौत के के बाद हरकत में आए उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को मुफ्फसिल थाना इलाके के इसरी गांव के बधार में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापेमारी में विभागीय टीम ने 10 लीटर स्प्रीट, कच्चा स्प्रीट, झारखंड उत्पाद का भारी मात्रा में खाली रैपर, शराब पैकिंग मशीन , छोटा सिलेंडर और चार गैलन बरामद किया है। यहां पर नकली शराब की पैकिंग की जाती थी। मालूम हो कि डीएम यशपाल मीणा के आदेश पर अवैध शराब की जड़ तक जाने की कवायद शुरू की गई है।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिले के किन किन इलाको में शराब की पैकिंग स्थल है को खंगाला जा रहा है। मालूम हो कि होली के दौरान शराब सेवन के बाद बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे, जिसमें 15-16 की मौत हो गई है। जांच में पता चला है कि मौत का कारण झारखंड उत्पाद लिखा पाउच पीना है। बहरहाल मिनी शराब की फैक्ट्री के उद्भेदन से यह तय हो गया है कि जिला प्रशासन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। डीएम मीणा ने शराब माफियाओं को जड मूल से समाप्त करने का निर्देश दिया है।