Ramgarh।
पुलिस ने एक बड़े गिरोह के चार वाहन लुटेरों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है। वाहन लूट में लिप्त गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक 9mm की देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 9 गोली, लोहे की रॉड, चापड़ , प्लास्टिक की रस्सियां सहित 2 चार पहिया और एक दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत काटमकुल्ली निवासी नौशाद अंसारी, मोबिन अंसारी और गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड भिठा निवासी सरफराज आलम व चोरी व लूट की गाड़ियों को खपाने वाले पिस्का मोड़, पंडरा रांची निवासी रवि प्रकाश गौड़ उर्फ गुड्डू गौड़ शामिल हैं। दो आरोपित सद्दाम अंसारी और अख्तर अंसारी भागने में सफल रहे हैं। वे सभी लूटपाट के उद्देश्य जंगल में घात लगाए बैठे थे ।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पत्रकार वार्ता में शनिवार को बताया कि गोला- बरलांगा रोड में पूरबाडीह जंगल के पास संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी की। पुलिस की टीम ने पुरबाडीह जंगल की तरफ एक सुमो विक्टा वाहन में 5 लोगों को बैठा देखा । पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने की कोशिश की पर चार लुटेरे धरे गए। दो भाग गए।
एसपी ने बताया कि गिरोह वाहन लूट कर सीधे रांची के कबाड़ खाने में पहुंचाते थे। जहां गाड़ियों की तत्काल कटिंग कर दी जाती थी। इस कार्य में सहयोग देने वाले से रांची निवासी रवि प्रकाश गौड़ उर्फ गुड्डू गौर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के लोगों ने 6 माह के अंदर रामगढ़ में 5 गाड़ियों की चोरी की है। इसके अलावा बोकारो, हजारीबाग, लोहरदगाख् रांची आदि जिलों में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है।