छपरा।
मांझी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को 30 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है और इनके नाम पता के सत्यापन में जुटी है। जानकारी अनुसार वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जयप्रभा सेतु के पास से चार पहिया वाहन पर सवार दोनों तस्करों को रोका गया। इनके पास से बरामद आभूषण के खरीद बिक्री से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं है। पुलिस पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि चांदी के आभूषण किस जगह से लाए जा रहे थे और उसे कहां पर आपूर्ति करना था। प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि राजस्व की चोरी करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में सोना चांदी के आभूषण की तस्करी की जाती है। मांझी के थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि तस्करों से पूछताछ हो रही है। सुराग मिलने पर गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।