कोलकाता।
पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जयनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही है कुलकुल। पर बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाले तृणमूल और दीदी तो शूल ही है। बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है। अन्याय करने वाला शूल है। पीएम ने कहा कि बंगाल में हर तरफ भाजपा ही भाजपा है। भाजपा की लहर है। भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार करेगा।
मोदी ने कहा की बंगाल की जनता अब दीदी के झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को खुश करने में दीदी बंगाल के लोगों को ही भूल गई। मुझे कभी पर्यटक तो कभी बाहरी कहती है। वह भारत के लोगों को बाहरी जबकि घुसपैठियों को अपना मानती है। दीदी का असली चेहरा सामने आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी का एकमात्र लक्ष्य केंद्रीय योजनाओं का विरोध करना है। इसके कारण बंगाल के लाखों किसान किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित है। ममता सरकार ने सुंदरवन जैसे पर्यटक समृद्ध क्षेत्र को यहां के द्वीपों व तटों का कोई विकास नहीं किया। पीएम ने तृणमूल सांसद द्वारा चोटी रखने वाले को राक्षस कहने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरीश चंद्र ठाकुर जी को प्रणाम करना गलत है क्या।