गिरिडीह।
पुलिस ने जाल बिछाकर नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने वाले एक शिक्षक बरनार्ड हांसदा को मंगलवार की देर रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक के पास से दो मोबाइल, लाल स्याही से लिखा गया धमकी भरा पोस्टर,मारकर और कागज का टुकड़ा बरामद किया गया है। गांडेय थाना इलाके के केंदुआडीह का रहने वाला बरनार्ड हांसदा आदिम जनजाति स्कूल में पढ़ाता है।
एसपी अमित रेनू ने गुरुवार को बताया कि सरकारी कर्मी अविनाश अल्फ्रेड मरांडी ने पुलिस से शिकायत की थी कि पीएलएफआई के नाम पर उनसे रंगदारी मांगी जा रही है। धमकी देने वालों ने 30 मार्च की रात को दो लाख आदिम जनजाति स्कूल के पास रखने को कहा था।
सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर को विशेष टास्क दिया गया था। हर हाल में धमकी भरे चिट्ठी भेजने वाले कथित नक्सली को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाई गई थी। निर्धारित समय पर बरनार्ड जैसे ही रुपया लेने पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।मालूम हो कि सरकारी कर्मी से 9 व 10 मार्च को भी धमकी भरा पत्र मिला था ,जिसमें एक लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसको लेकर गांडेय थाना में कांड अंकित की गई थी।