नवादा।
राज्य सरकार जहां एक ओर सूबे में शराबबंदी के दावे करती है। वहीं दूसरी तरफ आए दिन नकली व जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें हाे रही है। ताजा मामला नवादा जिले का है। जहां जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकी प्रशासन की ओर से मामले की लीपापोती के प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन की ओर से फूड प्वाइजनिंग की संभावना जताई गई है। जानकारी अनुसार जिले के गोंदपुर और खरीदी बीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर छह लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। जबकी आधा दर्जन से अधिक लोगों को बेहतर ईलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीए व एसपी सहित एसडीएम घटनास्थल पर पहुॅच चुके है।
मरनेवालों में गोंदपुर के रामदेव यादव और अजय यादव, खरीदी बीघा के दिनेश सिंह, शैलेन्द्र उर्फ शल्लो यादव, बस स्टैंड के पास रहने वाले लोहा सिंह ठठेरा, सिसवां गांव के गोपाल कुमार और अकबरपुर के प्रभाकर गुप्ता के नाम हैं। जानकारी अनुसार करीब 20 की संख्या में ग्रामीणों ने जहरीले शराब का सेवन किया था। ग्रामीणों ने बताया की गांव में ही बिक रही शराब का लोंगों ने सेवन किया था। ग्रामीणों की मानें तो कई ग्रामीण जीवन व मौत से जुझ रहे है। लेकिन परिजन उसकी जानकारी नही दे रहे है। शराब पीने से मरने वालों का आकड़ा अधिक है।
जहरीली शराब से हुई मौत की घटना ने जिले में शराबबंदी की पोल खोल दी है। गौरतलब हो की झारखंड के रास्ते बिहार में शराब की आपूर्ति का सबसे बड़ा ठिकाना नवादा बन चुका है। आए दिन लाखों के शराब बरामद होते रहे है। मृतक के परिजन खुले तौर पर शराब पीने से मौत की बात बता रहे है। हालांकि प्रशासन की ओर से उन्हें शराब पीने से मौत नही होने की बात कहने का दबाब बनाया जा रहा है। नवादा एसपी धूरत सायली ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि फूड प्वाइजनिंग भी मौत का कारण बन सकता है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।