.बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने संजय को हिरासत में लिया था

भागलपुर।
जिला के बरारी पुलिस हिरासत में हुई लघु सिंचाई विभाग के लिपिक संजय यादव की मौत से खबरा कर सभी पुलिसकर्मी थाने से फरार हो गए। आक्रोशित भीड़ सोमवार रात से ही शव के साथ थाने का घेराव कर रखा है,जो मंगलवार की दोपहर तक जारी रहा। जानकारी अनुसार सोमवार की शाम को थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में बच्चों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। रात को इस मामले में बांका के कटोरिया में लघु सिंचाई विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत संजय यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया था। थाना में लाने के बाद लिपिक की हालत खराब होने पर उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां संजय की मौत की सूचना पर परिजन व मोहल्ले के लोग शव लेकर थाना पहुंच गए। उसके पहले ही थाना प्रभारी और पुलिस बल फरार हो गए। मृतक की बेटी ने हत्या का आरोप पुलिस वालों पर लगाते हुए सजा की मांग की है।
सूचना पर बरारी थाना पहुंची एसएसपी निताशा गुड़िया ने परिजनों को ज्युडिशियल जांच सहित मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन देकर समझाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा मौके पर पहुंचकर परिजनों से सारा वृतांत जाना। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। जबकि घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।