गिरिडीह।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह पटेल नगर निवासी सैलून संचालक शंकर ठाकुर की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। शंकर ठाकुर की हत्या के लिए एक गिरोह को सुपारी दी गई थी। जिसके बाद अपराधियों ने उसे घर के पास से अगवा कर हत्या कर शव फेंक दिया था।सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए आरोपियों में बेंगाबाद थाना इलाके के सिजुआ गांव निवासी संजय कोल, नारायण कोल, रामदेव कोल और मुफस्सिल थाना इलाके के बेरदोंगा निवासी फूलचंद कोल शामिल हैं। पकड़े गए अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त औजार को भी बरामद कर लिया है।
सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश को बताया है। उन्होने बताया की शंकर की हत्या की योजना उसके करीबी व्यक्ति ने बनाई थी और हत्या के लिए सुपारी भी दी थी। हालांकि इसका मुख्य साजिशकर्ता कौन है, इसका खुलासा पुलिस ने अभी नही की है। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब हो की सैलून संचालक शंकर ठाकुर की हत्या 15-16 मार्च को अपराधियों ने कर दी गयी थी। घटना को लेकर मृतक के भाई जीतन हजाम ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी और उसके दूसरे पति वीरेंद्र ठाकुर को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में अनि पिंटू कुमार, नागेंद्र कुमार, सअनि संजय कुमार, राकेश रौशन की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पायी।