ग्वालियर।
पुरानी छावनी थानान्तर्गत आनंदपुरम ट्रस्ट के समीप मंगलवार सुबह ऑटो और बस के बीच हुई आमने-सामने की भिड़त में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकी चार लोग घायल हो गए। घटना में मारे गए लोगों में ऑटो चालक और 12 महिलाएं शामिल है। जानकारी अनुसार मारी गई महिलाएं पुरानी छावनी स्टोन पार्क स्थित पोषण आहार के किचन में काम करती थीं। जहां मंगलवार को ठेकेदार ने खाना बनाने के लिए सभी को बुलाया था। खाना बनाकर महिलाएं दो ऑटो में सवार होकर लौट रही थी। लेकिन रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया , जिसके बाद सभी महिलाएं एक ही ऑटो में सवार होकर लौट रही थी। इस क्रम में आनंदपुर ट्रस्ट के सामने सामने से आ रही एक बस की ऑटो से टक्कर हो गई। घटना में 10 की मौत मौके पर ही हो गई। जबकी तीन घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहॅुचें लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं। परिजन आर्थिक सहायता की राशि से संतुष्ट नहीं है, उनकी मांग है कि मुआवजा राशि दस-दस लाख की जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने आरटीओ को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।