कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के पहले 23 मार्च को चुनाव आयोग की पूर्णपीठ बंगाल का दौरा कर चुनाव तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लेगी। मालूम हो कि बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। हालात का जायजा लेने के बाद पूर्णपीठ 26 मार्च को दिल्ली लौट जाएगी। चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ के दौरे के पूर्व सोमवार को उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बंगाल पहुंचने वाले है। आयोग सूत्रो ने बताया कि उप चुनाव आयुक्त सीधे उतर बंगाल जाएंगे, जहां जिले के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। गौरतलब हो कि बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही छिटपुट हिंसक घटनाएं हो रही है। उम्मीदवारों और समर्थको पर लाठी -डंडे से हमले किए जा रहे है। बमो से प्रहार हो रहा है। पिछले दिनो नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के बाद से ही चुनाव आयोग सतर्क है।