कोलकाता।
खड़गपुर सदर के भाजपा उम्मीदवार अभिनेता हिरणमय चक्रवर्ती के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे पीएम ने शनिवार को बीएनआर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि दीदी बंगाल में कटमनी, सिंडिकेट, भ्रष्टाचार और अराजकता की पाठशाला चलाती है। बंगाल में मजदूर-गरीबों को भी कटमनी देना पड़ता है। दीदी पिछले 10 साल से बंगाल के विकास में सबसे बड़ी बाधा बन कर खड़ी हैं। मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों से बंगाल विकास से वंचित रहा है। पहले कांग्रेस ने बंगाल की दुर्दशा की और फिर वाम दलों ने राज्य को पिछड़ेपन की ओर धकेला। आखिर में रही सही कसर तृणमूल ने पिछले 10 सालों में पूरी कर दी। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप हमें सिर्फ पांच साल दे दीजिए, हम 70 सालों की बर्बादी के निशान मिटा देंगे।
मोदी ने भाजपा को बंगाल की असली पार्टी बताते हुए कहा कि जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत थे। इसलिए अगर यहां सही अर्थ में कोई बंगाल की पार्टी है तो वो है भाजपा। भाजपा के डीएनए में आशुतोष मुखर्जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार है। बंगाल में हम केवल कमल ही खिलाना नहीं चाहते हैं, बल्कि बंगाल के लोगों का भविष्य भी उज्ज्वल बनाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा सरकारें हैं, वहां केंद्र और राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगी हुई हैं। हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो जाती हैं।