सारण ।
पुलिस ने दारोगा रवि रंजन हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल चार में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे की वजह अप्राकृतिक यौनाचार बताया गया है। पुलिस को इसके कुछ प्रमाण भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपितों में दो नाबालिक है। शेष एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को बताया कि हत्याकांड में चार आरोपी शामिल थे । जो बगल मानपुर और काजीपुर के रहने वाले हैं। पूर्व से ही चारों का आचरण संदिग्ध रहा है। चारों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इनमें तीन आरोपितों की उम्र 18 साल से कम है, जबकि एक 22 साल का है।
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों के अप्राकृतिक यौनाचार संबंधी बयान की जांच की जाएगी। परंतु अब तक की जांच में हत्या की वजह यही मानी जा रही है। दारोगा से आरोपितों की मोबाइल पर बातचीत का कॉल डिटेल सामने आई है। वहीं आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दारोगा हम चारों के साथ अक्सर अप्राकृतिक यौनाचार करता था। इसके लिए मोबाइल देने का लालच देता था।
16 मार्च को भी उसने मोबाइल देने के बहाने डुमरी जुआरा होल्ड पर बुलाया था और पहुंचने पर गलत हरकत करने लगा। सुनसान जगह देखकर हम लोगों ने दरोगा पर खंती व रॉड से वार कर हत्या कर दी। आरोपियों ने कहा कि वे लोग दरोगा से तंग आ गए थे। इसलिए छुटकारा पाने के लिए दारोगा की हत्या कर डाली। उल्लेखनीय हो कि दारोगा रवि रंजन मूल रूप से नारायण गांव के रहने वाला था। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने में एसआई पद पर कार्यरत था। वह अक्सर अपने गांव आया करता था।