रांची।
कोविड महामारी के दौरान काम करने वाले झारखंड के स्वास्थ्य कर्मी को एक माह का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को विधानसभा ने इसकी घोषणा की है। भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के एक सवाल के जवान में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जान जोखिम में डालकर सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओ का सरकार सम्मान करती है। ऐसे योद्धाओं को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है और चिन्हित योद्धाओं को सरकार एक महीने का अतिरिक्त मानदेय देगी।
जबकि भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए केंद्र से राज्य सरकार को पीएम केयर फंड से वेंटिलेटर, थर्मल स्कैनर किट, फेस मास्क और अन्य समाग्रियों उपलबध कराई गई है। आर्थिक सहयोग दिया गया है। इस पर राज सिन्हा ने कहा कि सदन में केंद्र सरकार द्वारा सहायता देने की बात कही जाती है, जबकि बाहर अलग बात की जाती है। सरकार को बाहर में भी इसे स्वीकार करना चाहिए। तब स्वस्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से कोरोना संकट काल में कम सहायता मिली है, फिर भी राज्य सरकार सभी से मिलकर कोरोना को हराने का काम करेगी।