कोडरमा।
प्रतिबंधित पान मशाला की बिक्री की रोकथाम काे लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन व थाना प्रभारी द्वारिका राम ने गुप्भत सूचना के आधार पर अड्डी बंग्ला स्थित भदानी रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मशाला जब्त किया गया। गोदाम से 50 बोरा बिमल पान मसाला एवं 10 बोरा जर्दा बरामद किया गया है। जिसमें प्रत्येक बोरे में 208 पैकेट विमल पान मसाला पाया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई है।
छापेमारी के दौरान गोदाम मलिक नवीन कुमार कमासिपे ने बताया कि विशाल कुमार नामक व्यक्ति को किराये पर दिया था।विशाल ने गोदाम में पूजा सामग्री रखने की बात कही थी। मकान मालिक ने बताया कि गोदाम की चाभी भी विशाल के पास है। कार्रवाई के दौरान जब मकान मालिक ने विशाल को फोन कर बुलाया तो उसने आने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मकान मालिक के द्वारा कटर मशीन से गोदाम के ताले को काट कर खोला गया। जहां से पाना मशाला बरामद किया गया। मामले को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा किराएदार विशाल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित पान मशाला के रोकथाम के लिए विगत छह माह से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के द्वारा प्रतिबंधित पान मशाला, तंबाकू का भंड़ारण करना या बेचना गैर कानूनी है। पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।