पलामू।
ACB की टीम ने बुधवार को शहर थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई इंद्र पासवान को ₹5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । एएसआई के द्वारा एक मामले में थाने से जमानत देने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कंचन कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके घर की महिलाओं के खिलाफ कोई विकास कुमार ने शहर थाना में झूठा केस दायर किया है। जबकि उसकी चाची की शिकायत पर थाने में केस दर्ज नहीं किया गया। इस बीच केस के अनुसंधान पदाधिकारी एएसआई ने नोटिस देकर पीड़ित को थाने बुलाया। पूछताछ के बाद एएसआई ने कहा कि ₹6000 देने पर दो-तीन लोगों को थाने से जमानत दे देंगे। इस पर पीड़ित ने पैसे नहीं होने की दुहाई दी। इस पर एएसआई ने कहा था कि पैसे की व्यवस्था कर नहीं आने पर जेल भेजने की धमकी दी थी। एसीबी की टीम ने जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर गठित टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।