भागलपुर।

STF ने जिले के कुख्यात 50 हजार का इनामी चंद्रशेखर कापड़ी और उसके एक साथी को बुधवार की सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। कुख्यात चंद्रशेखर अपने सहयोगी मनोहर मंडल सहित अन्य के साथ रानी दियारा में जमा था। इस सूचना पर सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में दोनो को मार गिराया गया। इस दौरान इनामी कुख्यात के चार साथियो को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त घटना स्थल से दो 315 रेगुलर रायफल, एक 12 बाेर रेगुलर बंदूक, दो 315 मसकेट रायफल, एक देशी कट्टा करीब 30 जिंदा कारतूस जब्त किए गए है।
एसएसपी निताशा गुडिया ने बताया कि मारे गए चंद्रशेखर और मनोहर एकचारी थाना के रानी दियारा का रहने वाला था। चंद्रशेखर के विरूद्ध विभिन्न थाने में 8 एवं मनोहर के विरूद्ध एक कांड दर्ज है। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर कापड़ी अपने इलाके का कुख्यात अपराधी था। इलाके में सर्च अभियान शुरू होते ही कुख्यात चंद्रशेखर ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो अपराधी ढेर हो गए।