रांची।
अनगड़ा क्षेत्र में शनिवार की रात मॉब लिचिंग की एक दूसरी घटना हुई है। जिसमें भीड़ ने एक युवक को चोर बता पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी । मृतक की पहचान महेशपुर निवासी और पेशे से ड्राइवर मुबारक खान (26) के रूप में की गई है। घटना से इलाके में दहशत है। इसको लेकर आक्रोशित लोगो ने थाने का घेराव किया और कई जगह सड़क भी जाम किए। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस बल इलाके में कैंप कर रही है, और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपितो की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगो को शांत कराया।ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपितो को चिन्हित कर लिया गया है। आरोपितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।मृतक के भाई तबारक खान की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि वारदात में शामिल साहेब महतो ने चार दिन पहले ही मुबारक खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद एक मत होकर सिरका गांव में मुबारक को एक बिजली के खंभे में बांधकर मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में साहेब महतो उर्फ गुल्लू, दुर्गा महतो, दुर्गा मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, बलराम महतो, कारू लाल महतो, सखीचंद महतो, कामलाल महतो, पोरवर महतो, जलेश्वर महतो, दिलीप महतो, राजू महतो, चून्नू लाल ठाकुर, जीतेंद्र ठाकुर, संजय महतो, दशरथ महतो, राजेंद्र महतो, झब्बु लाल महतो, प्रणव महतो और रघुनाथ महतो सहित 15-20 अज्ञात लोगो को आरोपी बनाया गया है।
मालूम हो कि एक सप्ताह के भीतर मॉब लिचिंग की यह दूसरी घटना है। बीते 8 मार्च को भी चोरी का आरोप लगाकर एक युवक सचिन वर्मा को पीट पीटकर कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। वहीं कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया गया है।