गया।
पटना से रांची के लिए चली पटना रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस पर रविवार को किए गए पत्थरबाजी से सफर कर रहे एक रेल कर्मी और दो व्यवसायी घायल हो गए। उपद्रवियां के पथराव से कोच के शीशे भी टूट गए। घायलो में दानापुर रेल मंडल अंतर्गत ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत बीके सिंह, निताई चक्रवर्ती और दिवाकर वसु शामिल है। इनके सिर, कान और नाक पर गहरी चोट लगी है। घायलो का इलाज रेलवे अस्पताल में कराया गया है।
जानकारी अनुसार रेलकर्मी सिंह अपने पुत्र को गया में पुलिस की परीक्षा दिलाने के लिए उसके साथ आ रहे थे। ट्रेन के जहानाबाद स्टेशन से खुलने के बाद कुछ उपद्रवी ट्रेन पर पथराव करने लगे। जिससे कोच के शीशे टूट गए और सिर पर चोट लगने से वे घायल हो गए। इसके अलावा कोच संख्या डी-7 के सीट नंबर 67 पर सफर कर रहे पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर के रहनेवाले व्यवसायी निताई चक्रवर्ती ने बताया की उनके कान में चोट लगी है। जबकि उनके बगल के सीट नंबर 68 पर सफर कर रहे दिवाकर वशु को नाक पर चोट लगी है। इधर रेल पुलिस ने घटना की सूचना रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त को दे दी गई है।