रांची।
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। झामुमो तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगा। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन देने का आग्रह किया था। इसको लेकर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है।
हेमंत ने कहा की झामुमो ने निर्णय लिया कि वहां पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी और ममता को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है। इसलिए तृणमूल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि झामुमो ने पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया था। इसको लेकर पश्चिम बंगाल के आदिवासी बहुल इलाकों को बकायदा चिन्हित भी किया गया था और इसके मद्देनजर कुछ झामुमो नेताओं ने वहां दौरा भी किया था। यह भी उल्लेखनीय हो कि 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में झामुमो ने अपना 22 उम्मीदवार उतारा था