कोलकाता।
भाजपा प्रत्याशी व कद्दावर नेता शुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम से नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पूर्व शिवेदु ने रोड शो और सुबह सिंह वाहिनी मंदिर तथा जानकी नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। शुवेंदु ने नामांकन का हिस्सा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और धर्मेंद्र प्रधान भी बने। रोड शो के दौरान लोगो का जन सैलाब उमड़ा और इसमें शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं के जयश्री राम के नारो से पूरा इलाका गुंज उठा।
हल्दिया में आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए शिवेदु ने कहा कि बंगाल में डबल इंजन की सरकार तय है। इससे यहां विकास होगा। चुनाव में ममता की हार होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा साधु समाज का सम्मान करती है। भाजपा का एक ही मंत्र है, सबका साथ सम्मान करती है। भाजपा का एक ही मंत्र है, सबका साथ सबका विश्वास। नंदीग्राम से मेरा रिश्ता पुराना रहा है और अब तो मैं यहां का मतदाता बन गया हूं। शुवेंदु ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव आया है, तब उन्हें नंदीग्राम के लेागो की याद आई है। नंदीग्राम में रहते मुझे यहां के लिए काम करने नहीं दिया गया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसको लेकर उन्होंने दावा किया था कि कुछ लेागो ने उनपर हमला किया।
स्मृति इरानी ने कहा कि ममता वहीं बेटी है जिसने 80 साल की बूढ़ी मां से मारपीट करवाई
शुवेंदु अधिकारी के नामांकन का हिस्सा बनी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने ममता पर हमला बोलते हुए पूछा कि मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में बेटी को चुनने का अभियान चला रखा है, तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि किस बेटी को वोट करना है। उस बेटी को जिसने 80 साल की बूढ़ी मां के साथ मारपीट करवाई या उस बेटी को जिसने भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई? ममता वही बेटी है जिन्होंने दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा पर रोक लगाई। वहीं आम नंदीग्राम आकर चंडीपाठ करती है और कहती है कि खेला होबे। स्मृति इरानी ने नया नारा देते हुए कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम, जयश्री राम जय श्रीराम। उन्होंने कहा कि बंगाल में इस बार परिवर्तन होकर रहेगा। दीदी की विदाई होगी और भाजपा की सरकार बनेगी।
ममता अब बंगाल की दीदी नहीं बरन भतीजे की बुआ बन गई-धर्मेंद्र प्रधान
वहीं नामांकन में आए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दीदी अब बंगाल की दीदी नहीं रही, वरन भाईपो (भतीजा ) की बुआ बन गई है। पिछले 10 सालो में दीदी ने कुछ नहीं किया। बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और हम इसे सोनार बांग्ला बनाएंगे। दीदी ने कहा था कि वह नंदीग्राम में लाठी खाई हूं, पर यह बताएं कि आप किसके कंधे पर बैठी थी। लाठी तो शिवेदु ने खाई थी।