नवादा।
नगर थाने में गुरूवार को हुई अगलगी की घटना में 1 करोड रूपए मूल्य से अधिक की जब्त गाडियां जलकर खाक हो गई। घटना में दर्जन से अधिक कीमती गाडियों के जलने की सूचना है। थाना परिसर से आग की उंची लपटो को देखकर अग्निशमन विभाग को खबर किया, तब तक थाना परिसर में भीषण आग लग चूकी थी। इधर घटना में केवल कीमती गाडियों में अगलगी से थानेदार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।
नागरिक अधिकार मंच व सहजानंद किसान यूनियन के अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने अगलगी की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी लोगो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि विभिन्न अपराधिक मामलो में जब्त किए गए कीमती चार पहिया वाहनो को थानाध्यक्ष आवास से सटे इलाके को माल खाने का रूप देकर रखा गया था। इस मामले में थाना प्रभारी टीएन तिवारी ओर अन्य अधिकारी पर शंका व्यक्त की जा रही है। शंका व्यक्त की जा रही है कि जब्त कीमती गाडियो के हेराफेरी के मामले काे छिपाने के लिए अगलगी की घटना कराई गई है।
किसान यूनियन के अध्यक्ष सिंह का कहना है कि जब्त कीमती गाडियों की हेराफेरी की गई है। इस रहस्य को छिपाने के लिए अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय हो कि अगलगी की घटना थाना परिसर में उस इलाके में हुई, जहां कीमती गाड़ियां रखी गई थी। इसको लेकर यह भी चर्चा है कि अगलगी के पूर्व कीमती गाडियों को वहां से हटाकर पुरानी गाडियां रखी गई थी।