रांची।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा में डीवीसी पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारे संसाधनो पर संचालित केंद्र सरकार का उपक्रम हम पर ही हेकड़ी दिखाता है। लेकिन सरकार डीवीसी पर नकेल कसने को तैयार है। वे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और निर्दलीय विधायक अमित यादव के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।
हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन सहमत है तो हम लोग निश्चित रूप से डीवीसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकते है। डीवीसी निगम मोनोपोली की नीति पर काम कर रहा है। पिछले दिनो केंद्र ने हमारे राज्य के खाते से करोड़ो रूपए की कटौती कर ली है। यह उपक्रम गरीबो को बिजली नहीं देता बल्कि सिर्फ पूंजीपत्तियों का हित साधता है। इसका कारण है कि डीवीसी को पूंजीपत्तियों से ज्यादा पैसे मिलते है। सदन में सर्वसम्मति से निर्णय हो तो डीवीसी पर नकेल कसा जाएगा। ध्यानाकर्षण के दौरान विधायको ने डीवीसी की मनमानी का मामला उठाया था।