धनबाद।
सूदखोरी से परेशान होकर आखिर बीसीसीएल कर्मचारी सत्येंद्र ने बुधवार की रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के पूर्व उसने फेसबुक पर सूदखोर के आतंक और प्रताड़ना की कहानी पोस्ट किया था। घटना झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्ट्री कॉलोनी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद की है। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ मृतक के आवास पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक विक्ट्री कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बीसीसीएल कर्मचारी ने खुद उसी के पहले फेसबुक पर भी सुसाइड नोट को पोस्ट किया था। जिसमें सिर्फ और सिर्फ प्रताड़ित करने का जिक्र करते हुए पूरी जानकारी लिखी है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। मालूम हो कि कोयलांचल के लगभग सभी क्षेत्रों में सूद खोरी का धंधा वर्षों से फल-फूल रहा है। इलाके में सक्रिय सूदखोर बीसीसीएल कर्मियों को आसानी से ऊंचे सुद पर लोन उपलब्ध कराते हैं। जिससे उबर पाना मुश्किल हो जाता है। सूदखोरों के आतंक का आलम यह है कि लोन के जाल में फंसे लोग प्रताड़ित भी होते हैं पर उनके विरूद्ध मुंह नहीं खोल पाते हैं।