पटना।
पुलिस और अधिकारियों की संयुक्त टीम ने राजधानी पटना के बेऊर जेल समेत राज्यभर के 59 जेलो में बुधवार की सुबह 5 बजे छापेमारी की। उस समय जेलो में बंद कैदी गहरी नींद में सो रहे थे। छापेमारी में जेलो से चाकू, मोबाईल और नशे के सामान बरामद हुए है। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल के कैदियो में अफरा तफरी मच गई। दो दिने पूर्व पटना के बेउर जेल में राजस्थान के दौसा निवासी साइबर अपराधी कुणाल शर्मा की उठक बैठक का एक वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के गृह विभाग की ओर से छापेमारी का आदेश जारी किया गया था। इसी के बाद जिलो के जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर छापेमारी की। जानकारी अनुसार एक साथ पटना, भागलपुर, पुर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, नवादा, बिहारशरीफ, गोपालगंज, बक्सर, आरा, छपरा, औरंगाबाद, हाजीपुर समेत 59 जेलो में छापेमारी कर कई आपत्तिजनक बरामद किए गए। इनमें चाकू, कांटी, तंबाकू, मोबाइल, पेन ड्राइव, मोबाईल चार्जर आदि सामान शामिल है। हाजीपुर और समस्तीपुर जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हे।