कोडरमा।
जयनगर थाना क्षेत्र के गडगी में जंगली हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात उत्पात मचाते हुए ईट भट्ठा पर सो रहे एक मजदूर को कूचलकर मार डाला। मृतक की पहचान कटिया निवासी सुरेश भुईया 40 वर्ष के रूप की गई है। उल्लेखनीय हो की इसके पूर्व जंगली हाथियों ने बरकट्ठा में उत्पात मचाने और चार लोगों काे मारने के बाद तीन दिन पूर्व शनिवार की रात बराकर के रास्ते जयनगर ईलाके में प्रवेश किया था। जंगली हाथी जहां एक ओर किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे है, वहीं हाथियों के हिंसक होने से ग्रामीणों में दहशत है। घटना के बाद बुधवार की सुबह मौके पर पहुॅचें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने से रोक दिया। बाद में विभाग की ओर से मुआवजा का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया।
जानकारी अनुसार ईट भट्ठे में काम करनेवाले मजदूर (मृतक) सुरेश भुईया, अपने दो अन्य साथी संतोष भुईया, जाहिद अंसारी के साथ मंगलवार की रात भट्ठे के समीप तिरपाल लगाकर सोया हुआ था। देर रात करीब 2 बजे अचानक 20 की संख्या में जंगली हाथियों ने ईट भट्ठा के समीप पहुंचकर जमकर उत्पात मचाने लगे। इसी बीच हाथियों ने तिरपाल के नीचे सोए मजदुरों पर हमला कर दिया। और सुरेश भुईया को पैर से कुचल कर मार डाला। वहीं एक और मजदूर जाहिद अंसारी को भी पटक कर घायल कर दिया। हाथियों के हमला से किसी तरह जान बचाकर संतोष भुईयां व जाहिद अंसारी वहां से भाग कर गांव पहुंच कर लोगों को जानकारी दिया।जंगली हाथियों का झुंड बुधवार की सुबह तक उत्पात मचाता रहा।
सूचना पाकर बुधवार कि सुबह थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, परसाबाद पिकेट प्रभारी शांति भूषण दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं वन विभाग व ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़कर बराकर के पार जंगल में भगा दिया । घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है की हाथियों के आने की सूचना पूर्व में ही वन विभाग को दी गई थी। लेकिन विभाग की ओर से इसपर कोई कार्रवाई नही की गई।