कोडरमा।
तिलैया पुलिस ने अंतराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से शहर के विभिन्न जगहों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मंगलवार को तिलैया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया की पकड़े गए दो अपराधी में आशीष कुमार व अजय कुमार गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाने के ग्राम मोरवे का रहने वाला है।
एसडीपीओ ने बताया कि शहर के अंदर लगातार हो रही वाहन चोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। इस क्रम में वाहन चोर गिरोह में शामिल अपराधियों के संबंध में मिली सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में थाने की एक विशेष टीम बिहार के गया जिला अंतर्गत गुरपा ओपी थाने के फतेहपुर गांव में छापेमारी की। जहां से वाहन चोर गिरोह में शामिल दो चोरों को पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई। जहां से तिलैया शहर सहित बिहार के कुछ जगहों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में आशीष बिहार में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वहीं इसका दूसरे वाहन चोर गिरोह से भी संबंध रहा है। पकड़े गए सभी वाहन चोर का तिलैया शहर में आना जाना लगातार हो रहा था। दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में शहर के झंडा चौक व रेलवे ओवरब्रिज के अलावा कुछ अन्य जगहों से दो पहिया वाहन चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है।
एसडीपीओ ने बताया कि वाहन चोर गिरोह द्वारा चोरी किए गए मोटरसाइकिल के वास्तविक पंजीयन नंबर को हटाकर उस पर बिहार राज्य के नंबर लगाकर इन वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। बरामद की गई छह मोटरसाइकिल में चार मोटरसाइकिल तिलैया शहर के विभिन्न जगहों से चोरी की गई थी। मोटरसाइकिल चोरी को लेकर इसके मालिक द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
Also Read: How to Find WiFi Password on Chromebook?