बेगूसराय।

बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चोरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर स्थित यूको बैंक शाखा से करीब 6.5 लाख रूपए लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत है। पुलिस जिले की सीमाओ को सील कर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोपहर करीब 12 बजे बैंक में काम चल रहा था, तभी तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी वहां पहुंचे। इसमें चार बैंक के अंदर चले गए, जबकि दो बाहर में ही रेकी करने लगे। अपराधियों ने सबसे पहले हथियार के बल पर बैंक मैनेजर परवेज अलाम को अपने कब्जे में लिया और काउंटर पर रखे करीब 6 लाख 50 हजार लूटा। इसके बाद सभी फरार हो गए। सभी अपराधी नकाब पहने थे।
घटना की सूचना परएसपी अवकाश कुमार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।सीसीटीवी में कैद अपराधियों की गतिविधियों से उसकी पहचान की जा रही है। एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि सीसीटीवी के फुटेज से अपराधियों की शीघ्र शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं घटना से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है। लोगो का कहना है कि बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। यहां पुलिस की पेट्रोलिंग भी नहीं होती है।
Also Read: ਅੱਗ punjabi status sardari