कोडरमा ।
चन्दवारा प्रखंड के सुदुरवर्ती बेंदी पंचायत में नक्सली संगठन के नाम पर सड़क व पुलिया निर्माण कार्य में लगे ठीकेदार से लेवी की मांग करने करने वाले 9 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 3 भरठवा एक नाली बंदूक,1 देशी पिस्तौल,4 जिंदा कारतूस, घटना स्थल से लुटा गया 5 मोबाईल एवं अन्य 5 पीस मोबाईल को बरामद किया गया है। एसपी एहतेशाम बकारिब ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया की 6 फरवरी को 30 से 35 की संख्या में हथियारबंद अपराधी अज्ञात उग्रवादी संगठन के के नाम पर एकमत होकर निर्माण स्थल पर पहुंचकर लेबर, ऑपरेटर और गार्ड की मोबाइल छीन लिया था और बिना लेवी पहुंचाए काम बंद रखने की धमकी दिया था। जिसे लेकर डीएसपी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
मामले में तकनीकी शाखा के सहयोग से सर्वप्रथम चौपारण थाना के केंदुआ मोड़ से बिनय भुइयां को टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।उनसे पूछताछ के बाद अन्य 8 लोगो को ग्रिफ्तार किया गया।जिसमें कुलेश्वर भुइयां उम्र 30 ग्राम लोहरा थाना चौपारण जिला हजारीबाग, योगेंद्र भूईया उम्र 30 ग्राम घाटोडाबर थाना चंदवारा जिला कोडरमा, शंकर भूईयां उम्र 27 ग्राम भीतिया थाना चंदवारा, रामस्वरूप भूईया उम्र 25 ग्राम भीतिया, सिदेश्वर भूईयां उम्र 26 ग्राम भीतिया, केलू यादव उर्फ देवनंदन यादव उम्र 25 ग्राम घुधरी थाना मोहनपुर जिला गया बिहार, देवनंदन यादव उम्र 43 ग्राम जलही थाना मोहनपुर जिला गया बिहार, अशोक मांझी मांझी उम्र 30 ग्राम मोहुलर थाना फतेहपुर जिला गया बिहार के नाम शामिल है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का किसी नक्सली संगठन से सांठगांठ नही है। हालांकि यह लोग नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने का कार्य कर रहे थे। उन्होने कहा कि घटना में शामिल तीन अभियुक्त अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ठेकेदार का मुंशी गिरोह का मुख्य सरगना है। मुंशी ने ही साजिश रचकर ठिकेदार से लेवी वसूलने के लिए लोगों को बुलाया था। मौके पर डीएसपी संजीव कुमार सिंह, माइका इंस्पेक्टर सावन खड़िया, चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, एसआई रंजीत कुमार, विनय कुमार,एएसआई दिलशाद अल्ली,नीरज कुमार एवं पुलिस जवान मौजूद थे।