.समय पर इलाज नहीं होने के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई- रिर्पोट
गिरिडीह।
चार दिन पूर्व तीसरी प्रखंड के लक्ष्मी बथान में हुई जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गावां प्रखंड के दो डॉक्टरों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। साथ ही उस इलाके में आरईओ से सड़क और हजारीबाग दूरसंचार विभाग को पत्र लिखकर बीएसएनएल का टावर लगाने को कहा है। इसके पूर्व एसडीओ धीरेंद्र सिंह ने उपायुक्त को जांच रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि लक्ष्मी बथान में टावर नहीं होने के कारण 108 एंबुलेंस और सहिया दीदी से संपर्क नहीं हो पाया था। जिसके कारण सुनील मरांडी की पत्नी सूरजी मरांडी और नवजात बच्ची की मौत हुई है।
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क नहीं होने के कारण प्रसव से तड़पती महिला को खाट से सामुदायिक केंद्र तक लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। एसडीओ की जांच रिपोर्ट में अस्पताल से बगैर सूचना के 25 फरवरी को गायब डॉक्टर सालिक और डॉक्टर काजिम खान की लापरवाही सामने आई है। जांच रिपोर्ट में दोनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।