.चारों के खिलाफ लूट, डकैती और बलात्कार के कई केस है दर्ज
गिरिडीह।
मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रविवार की देर रात सर्राफा दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल , दो मैगजीन, छह जिंदा कारतूस के अलावे एक बाईक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान एक अपराधी भागीरथ दास भागने में सफल रहा।
एसपी अमित रेणु ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया की पकड़े गए अपराधियों में विकास साव , बजरंगी दास , प्रवीण विश्वकर्मा उर्फ छोटू और नारायण दास के नाम शामिल है। अपराधियों की योजना बदडीहा के ज्वेलरी शॉप को लूटने की थी। विकास साव और प्रवीण विश्वकर्मा बदडीहा के उस ज्वेलरी शॉप की रविवार की देर शाम रैकी कर चुका था। इसके बाद इन दोनों ने ही बजरंगी दास और नारायण दास को फोन कर बदडीहा बुलाया। जहां चारों मिलकर ज्वेलरी दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे। मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम को इसकी गुप्त सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर गपैय में छापेमारी कर चारों अपराधियों को हथियार और बाईक के साथ पकड़ने में सफलता मिली। एसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों एक पेशेवर अपराधी है। जिनके खिलाफ हीरोडीह थाना के अलावे बिरनी, धनवार समेत मुफ्फसिल थाना में दो केस बलात्कार, लूट और डकैती के कई केस दर्ज है। मौके पर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी विनय राम मौजूद थें।
पूछताछ में चारों अपराधियों ने स्वीकारा किया की वे लूट की योजना बनाए थें। इसके लिए उस दुकान की रैकी तक हो चुका था। विकास और प्रवीण ने पूछताछ में यह भी कबूला कि बदडीहा के जिस जेवर दुकान को लूटने की योजना तैयार किया था। उसके दुकानदार हर रोज शाम को दुकान बंद कर जेवर के सारे स्टॉक और नगद रुपये लेकर अगदोनी गांव स्थित अपने घर जाया करता था।