नई दिल्ली।
देशभर में 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण के दुसरे चरण की शुरुआत हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह एम्स पहॅुचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। दूसरे चरण में सोमवार से साठ साल से अधिक उम्र के लोगों और उन लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत हुई है जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। मंत्रालय की ओर से एक दिन पहले ही उन 20 गंभीर बीमारियों की सूची जारी की है। वैक्सीन की डोज लेने के दौरान मोदी असम का परंपरागत गमछा पहने हुए थे। मोदी को भारत बायोटेक की बनाई Covaxin की डोज दी गई है। AIIMS में पीएम मोदी को पुडुचेरी कर रहनेवाली सिस्टर पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई। जबकी केरल की एक नर्स साथ में सहयोग कर रही थी। पीएम मोदी ने टीका लेते ट़विटर पर मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की हैं। मोदी को वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। उल्लेखनीय हो की टीकाकरण अभियान की शुरुआज में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कस को टीका लगाया गया था। भारत में पिछले महीने जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाया था कि पीएम खुद वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे हैं। मोदी ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर टीका लगवाया।
भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की अपील
टीका लेने के बाद मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सभी लोगों से भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि `हमारे चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का काम किया है। आइए साथ मिलकर हम भोरत को कोरोना मुक्त करने में योगदान दें।