.एक ही परिवार के पांच लोगों की टांगी से मारकर की गई थी हत्या
गुमला।
कामडारा के चर्चित सामूहिक हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एसआईटी ने 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दांगी बसुला और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। घटना को डायन बिसाही के अंधविश्वास के कारण अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपितों में सुनील टोपनो उर्फ कोनो टोपनो, सोमा टोपनो, सलीम टोपनो उर्फ बारी टोपनो, फिरंगी टोपनो उर्फ पूजन, फिलिप टोपनो, अमृत टोपनो, सावन टोपनो और दानियल टोपनो के नाम शामिल है। सभी कामडारा थाना क्षेत्र के बुरुहातु बड़की टोली के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गांव में पिछले दिनों कुछ लोगों की मौत और बीमार होने से ग्रामीणों को निकोदीन टोपनो और उसकी पत्नी जोसफिना टोपनो पर जादू टोना करने की शंका थी। इसी को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई थी। जिसमें पति- पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई गई थी। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लोग उसी रात को धारदार हथियार लेकर निकोदीन टोपनो के घर पहुंचकर पति पत्नी की हत्या कर दी। सच्चाई सामने आने के भय से ग्रामीणों ने उसके पुत्र विसेंट टोपनो, पुत्रवधू सिलवंती टोपनो और 5 साल के मासूम पौत्र की भी हत्या कर दी।
इस सामूहिक हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाने में एसआईटी में शामिल बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, पुअनि बालमुकुंद सिंह, पुअनि विवेकानंद श्रीवास्तव, पुअनि भवेश कुमार, पुअनि संतोष कुमार महतो सभी कामडारा थाना, बसिया के थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि आकाश कुमार पांडेय (बसिया थाना), कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव और तीनों थाना के सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।