बेगूसराय।

अनियंत्रित बस और परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं से भरी बोलेरो के बीच टक्कर में चार की मौत के बाद आक्रोशित लोगो को समझाने में पुलिस को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी। सड़क जाम कर रहे लोगो ने देर रात में बस को आग के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार की है। सड़क दुर्घटना मंगलवार की शाम की बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाईवे पर हुआ। मृतको की पहचान समस्तीपुर जिला के विथान थाना क्षेत्र के उजान गांव निवासी लक्ष्मी कुमारी मुस्तरी खातून, तारा देवी और उजाला कुमारी के रूप में की गई है। घटना में घायल ज्योति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पिंकी कुमारी, वंदना कुमारी, अंजली कुमारी, ललित राम, सुजीत कुमार और बोलेरो चालक मनोज कुमार सिंह का इलाज चह रहा है। घटना के बाद उजान गांव में मातम है। रात से ही घरो में चूल्हे नहीं जले है। जानकारी अनुसार घटना की रात करीब 1 बजे चारो शवो को उठाकर थाना लाया गया, जिसका पोस्टमार्टम दूसरे दिन बुधवार को कराया गया।